पाकिस्तान टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर दानिश कनेरिया को हिंदू होने के नाते अपने ही देश में काफी स्ट्रगल करना पड़ रहा है.
यह बात खुद स्वीकार करते हुए दानिश ने बताया कि पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद आफरीदी ने कई बार उन पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया.
मगर दानिश ने अपना धर्म नहीं बदला. 42 साल के दानिश ने आजतक से इंटरव्यू में कहा कि पाकिस्तान में हिंदुओं की हालत बेहद खराब है.
यदि दानिश इस्लाम कुबूल करते तो उनका क्रिकेट करियर कैसा होता? इस पर उन्होंने कहा- शायद मैं कप्तान बन गया होता.
दानिश ने कहा- इस्लाम कुबूल कर लेता तो करियर लंबा होता और कई सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए होते. मगर मुझे ऐसा नहीं चाहिए.
दानिश ने कहा- मेरे लिए धर्म ही सबसे ऊपर है. चाहे स्थिति कुछ भी हो. मुझे कई बार बोला गया धर्म परिवर्तन के लिए. पर मैंने बोला जय श्री राम.
बता दें कि दानिश ने 61 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 261 विकेट लिए. वनडे इंटरनेशनल में उन्होंने 18 मुकाबले खेलकर 15 विकेट झटके थे.