WPL ऑक्शन में इंग्लिश प्लेयर डैनी वायट अनसोल्ड रहीं. डैनी का बेस प्राइस 50 लाख था.
PIC: Getty Imagesअब 31 साल की डैनी वायट ने सोशल मीडिया के जरिये अपना दर्द बयां किया है.
वायट ने ट्विटर पर लिखा, 'मैंने डब्ल्यूपीएल खेलने का सपना देखा था. दिल टूट गया है.'
वायट ने ट्विटर पर लिखा, 'मैंने डब्ल्यूपीएल खेलने का सपना देखा था. दिल टूट गया है.'
अर्जुन और डैनी कई बार नेट्स में एक साथ प्रैक्टिस कर चुके हैं.
डैनी वायट और अर्जुन की डिनर वाली फोटी भी काफी वायरल हुई थी.
साल 2014 में डैनी वायट ने विराट कोहली को शादी का प्रस्ताव दिया था.