कभी कोहली को किया था प्रपोज... अब अपनी गर्लफ्रेंड संग रचाई शादी, PHOTOS

11 June 2024

Credit: Getty/Instagram

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बीच इंग्लैंड की स्टार महिला क्रिकेटर डैनी वायट ने शादी कर ली है.

वायट ने अपनी लॉन्ग टाइम पार्टनर जॉर्जी हॉज संग शादी की. वायट ने खुद शादी की फोटोज शेयर कीं.

एक फोटो में वायट और जॉर्जी एक-दूसरे का हाथ पकड़े नजर आ रही हैं.

वहीं दूसरी फोटो में वायट और जॉर्जी एक-दूसरे को Kiss कर रही हैं.

जॉर्जी और वायट ने पिछले साल मार्च में सगाई की थी. जॉर्जी पेशे से एक फुटबॉल एजेंट हैं. 

डैनी वायट वही महिला क्रिकेटर हैं, जिन्होंने विराट कोहली को साल 2014 में शादी का प्रस्ताव दिया था.

तब वायट ने लिखा था, 'कोहली मैरी मी.' उस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर तूफान मचा दिया था.

जब कोहली इस इंग्लिश क्रिकेटर से मिले तो उन्होंने कहा, 'तुम ऐसी बातें पोस्ट नहीं कर सकती. भारत में इसे गंभीरता से लिया जाता है.'

विराट कोहली ने साल 2017 में अनुष्का शर्मा संग शादी कर ली थी. विरुष्का दो बच्चों के पैरेंट्स हैं.

33 साल की वायट ने इंग्लैंड के 2 टेस्ट, 110 वनडे और 156 टी20 मुकाबले खेले हैं. 

इस दौरान उन्होंने कुल 4762 रन बनाए, जिसमें 4 शतक और 20 अर्धशतक शामिल रहे.