भारत ने लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है.
Pic Credit: Getty Imagesश्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच हुए मैच में मेजबान टीम के कमाल की वजह से यह संभव हुआ.
Pic Credit: Getty Imagesएक वक्त पर लग रहा था कि श्रीलंका इस मैच में जीत हासिल कर सकता है, ऐसे में टीम इंडिया का संकट बढ़ जाता.
Pic Credit: Getty Imagesलेकिन न्यूजीलैंड के डिरेल मिचेल ने दोनों पारियों में ऐसी बल्लेबाजी की कि श्रीलंका का सपना टूट गया.
Pic Credit: Getty Imagesडिरेल मिचेल ने पहली पारी में शतक जड़ा, 6 चौके और 2 छक्कों के साथ 102 रनों की पारी खेली.
Pic Credit: Getty Imagesदूसरी पारी में भी डिरेल मिचेल ने तूफानी बल्लेबाजी की और सिर्फ 86 बॉल में 81 रन बना डाले.
Pic Credit: Getty Imagesडिरेल मिचेल ने अपनी दूसरी पारी में 3 चौके, 4 छक्के जमाए. उनकी बल्लेबाजी के कारण ही श्रीलंका जीत नहीं पाया.
Pic Credit: Getty Images