फीफा: डेविड बेकहम के होटल की लग्जरी देख होश उड़ जाएंगे!
29.11.2022
By: Aajtak Sports
इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी डेविड बेकहम इन दिनों कतर में हैं.
Photos: AFP
कतर में फीफा वर्ल्ड कप चल रहा है, जहां डेविड को देखा गया.
Photos: AFP
बेकहम दोहा के फाइव स्टार होटल में रुके हैं, जिसकी लग्जरी कमाल की है.
Photo: mandarin oriental
डेविड बेकहम होटल के लग्जरी सूट में रुके, जहां एक रात का किराया करीब 20 लाख रुपये है.
Photo: mandarin oriental
यहां प्राइवेट डाइनिंग एरिया, पूल, जिम और अन्य सभी सुविधाएं मौजूद हैं.
Photo: mandarin oriental
डेविड बेकहम ने अपने लिए यहां पर प्राइवेट शेफ की व्यवस्था की थी.
Photos: AFP
कतर ने डेविड बेकहम को 10 साल के लिए अपना ब्रांड एम्बेस्डर बनाया है.
Photos: AFP
ये भी देखें
'एक दिन में टेस्ट, वनडे और टी20 मैच खेलने का दम सिर्फ भारत में...', ऑस्ट्रेलियाई स्टार हुआ कायल
टीम इंडिया के 3 खिलाड़ी जो चैम्पियंस ट्रॉफी में उतर ही नहीं पाए, एक तो 27 करोड़ी
ऋषभ पंत की बहन की शादी... फंक्शन के वीडियो आए सामने, धोनी भी पहुंचे!
ऋषभ पंत ने गिल के पापा संग किया भांगड़ा, अर्शदीप की भी एंट्री, VIDEO