नए साल में फैन्स को लगने जा रहा झटका, आखिरी टेस्ट खेलने उतरेंगे 2 दिग्गज

2  JAN 2024

Credit: Getty Images

साल 2024 की शुरुआत हो चुकी है. यह साल भी क्रिकेट के लिहाज से एक्शन पैक्ड रहने वाला है.

हालांकि 2024 की शुरुआत में ही क्रिकेट फैन्स को झटका लगने जा रहा है. टेस्ट क्रिकेट के दो धुरंधर डेविड वॉर्नर और डीन एल्गर अपना-अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला खेलने जा रहे हैं.

ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर अपना आखिरी टेस्ट मैच 3 जनवरी से सिडनी में पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे.

वहीं डीन एल्गर का आखिरी टेस्ट मैच भारत के खिलाफ केपटाउन में होगा. ये मैच भी 3 जनवरी से ही हो रहा है.

एल्गर तो अब इंटरनेशनल क्रिकेट को पूरी तरह अलविदा कह देंगे. वहीं वॉर्नर अब भी टी20 इंटरनेशनल खेलना जारी रखेंगे.

36 साल के डीन एल्गर ने साउथ अफ्रीका के लिए 85 टेस्ट खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 38.35 की औसत से 5331 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में एल्गर के बल्ले से 14 शतक और 23 अर्धशतक निकले. 

वहीं 37 वर्षीय वॉर्नर ने 111 टेस्ट मैचों में 8695 रन बनाए हैं, जिसमें 26 शतक और 36 अर्धशतक शामिल रहे. टेस्ट क्रिकेट में वॉर्नर का एवरेज 44.58 का रहा है.