WTC फाइनल से पहले इस स्टार क्रिकेटर ने किया संन्यास का ऐलान, जानिए क्या कहा?

Aajtak.in/Sports

3 June 2023

Credit: Getty, Social Media

ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल 2023 से ठीक पहले ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर ने बड़ा ऐलान किया.

वॉर्नर ने टेस्ट से संन्यास के संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा कि अगली गर्मियां इस फॉर्मेट में उनका आखिरी सीजन होगा.

डेविड वॉर्नर इस साल के आखिर में पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के जरिए विदाई लेना चाहते हैं. मगर इसमें थोड़ा ट्विस्ट है.

वॉर्नर अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच होम टाउन सिडनी में खेलना चाहते हैं. वॉर्नर ने यह बात प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही.

WTC फाइनल से पहले वॉर्नर ने मीडिया से कहा कि वह जनवरी 2024 में अपने घर में आखिरी टेस्ट खेलना चाहते हैं.

36 साल के वॉर्नर ने उम्मीद जताई कि वह 2024 टी20 वर्ल्ड कप तक ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे और टी20 खेलना चाहते हैं.

डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए अब तक 103 टेस्ट, 142 वनडे और 99 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. 

वॉर्नर ने हाल ही में खत्म हुए IPL 2023 में दिल्ली कैपिटल्स टीम की कप्तानी संभाली थी. टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंची थी