ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में व्यस्त हैं.
PIC: Instagramवॉर्नर की वाइफ का नाम कैंडिस वॉर्नर है जो काफी सुर्खियों में रहती हैं.
वॉर्नर की तरह कैंडिस वॉर्नर भी सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और रील बनाने से नहीं चूकतीं.
कैंडिस को साउथ इंडियन गानों में काफी रुचि है और वह पेशे से एक मॉडल हैं.
कैंडिस आयरनवुमेन चैम्पियन भी रह चुकी हैं और उन्होंने 16 साल की उम्र में खिताब जीता था.
कैंडिस ने साल 2008 में न्यूट्रीगेन आयरनमैन एंड आयरनवुमेन सीरीज में भी जगह बनाई थी.
वॉर्नर और कैंडिस की शादी 2015 में हुई थी, हालांकि दोनों शादी से पहले ही पैरेंट्स बन गए थे.