ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला ब्लोमफोंटेन में खेला गया.
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर ने कमाल का खेल दिखाया. वॉर्नर ने 93 गेंदों पर 106 रनों की पारी खेली. इस दौरान वॉर्नर ने 12 चौके और तीन छक्के लगाए.
वॉर्नर ने इसके साथ ही एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. वॉर्नर बतौर ओपनर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
बतौर ओपनर वॉर्नर का इंटरनेशनल क्रिकेट में यह 46वां शतक रहा. वहीं भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने बतौर ओपनर 45 शतक लगाए थे.
वॉर्नर के वनडे इंटरनेशनल करियर का यह 20वां शतक रहा. वॉर्नर ऐसे पहले ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बन गए हैं जिन्होंने वनडे में 20 शतक लगाए.
इस शानदार पारी के दौरान 36 वर्षीय वॉर्नर ने बतौर ओपनर वनडे इंटरनेशनल में 6 हजार रन भी पूरे कर लिए.
वॉर्नर की शतकीय पारी के दम पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 50 ओवरों में आठ विकेट पर 392 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्नस लाबुशेन ने भी 124 रनों की पारी खेली.