वर्ल्ड कप में 'पुष्पा राज'... ताबड़तोड़ शतक जमाकर तोड़ा ऐतिहासिक रिकॉर्ड

25 Oct 2023

Credit: Getty & Social Media

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेल‍िया और नीदरलैंड्स के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मुकाबला खेला गया.

मैच में कंगारू टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट गंवाकर 399 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया.

इस दौरान कंगारू टीम के ओपनर डेविड वॉर्नर ने इस वर्ल्ड कप की लगातार दूसरी सेंचुरी जमाई और इतिहास रच दिया है.

वॉर्नर वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 6 शतक लगाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर बन गए हैं. उन्होंने रिकी पोंटिंग (5) का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

साथ ही वॉर्नर ने सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है. हालांकि वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड रोहित शर्मा (7) के नाम है.

इस शतक के बाद वॉर्नर ने 'पुष्पा' फिल्म के हीरो अल्लू अर्जुन के स्टाइल में जश्न मनाया. उन्होंने अल्लू का फिल्म वाला सिग्नेचर स्टेप भी किया.

वॉर्नर इससे पहले भी कई बार पुष्पा के इस आइकॉनिक सिग्नेचर को कॉपी कर चुके हैं. वो पुष्पा फिल्म के गानों पर डांस करते भी देखे गए हैं.