पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच 3 टेस्ट की सीरीज खेली जा रही है.
दोनों टीमों पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला टेस्ट 14 दिसंबर से पर्थ के मैदान पर खेला जा रहा है.
मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए पहले दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट पर 346 रन बना दिए हैं.
इस पारी में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर का बल्ला जमकर चला. उन्होंने तूफानी अंदाज में शतक जमा दिया.
वॉर्नर ने 211 गेंदों पर 164 रनों की आतिशी पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 4 छक्के और 16 जोरदार चौके निकले.
इस पारी के दम पर वॉर्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट शतकों में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग को पछाड़ दिया है.
वॉर्नर का पाकिस्तान के खिलाफ यह छठा शतक है. जबकि पोंटिंग ने 5 जमाए थे. वॉर्नर ने एलेन बॉर्डर और ग्रेग चैपल की बराबरी की है.