हेलिकॉप्टर से मैदान में उतरा ये क्रिकेटर, एंट्री देख फैन्स रह गए सन्न

12 JAN 2024

Credit: Getty/BBL/Social Media

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर ने हाल ही में टेस्ट और वनडे क्रिकेट से संन्यास था. वॉर्नर ने अपना आखिरी टेस्ट मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला था.

अब वॉर्नर बिग बैश लीग (BBL) के मौजूदा सीजन में सिडनी थंडर के लिए शिरकत करने जा रहे हैं.

खास बात यह है कि वॉर्नर सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ मैच के लिए हेलिकॉप्टर से मैदान पर उतरे.

वॉर्नर की ग्रैंड एंट्री देख फैन्स भी हैरान थे. सोशल मीडिया पर वॉर्नर का वीडियो वायरल हो रहा है.

वॉर्नर हंटर वैली में अपने भाई की शादी के बाद सीधे सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर उतरे. एससीजी में ही वॉर्नर ने अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था.

डेविड वॉर्नर ने 112  टेस्ट में 8786 रन बनाए. इस दौरान उनका एवरेज 44.59 और स्ट्राइक रेट 70.19  रहा, वहीं उन्होंने 26 शतक और 37 अर्धशतक भी बनाए.

पाकिस्तान के ख‍िलाफ अपने रिटायरमेंट टेस्ट में भी वॉर्नर ने अर्धशतकीय पारी (57 रन) खेली खेली. इस तरह पाकिस्तान का टेस्ट सीरीज में 3-0 सपूड़ा साफ हो गया.

सिडनी टेस्ट मैच की समाप्ति के बाद डेविड वॉर्नर काफी रोमांटिक अंदाज में नजर आए थे. वॉर्नर ने बीच मैदान पर अपनी पत्नी कैंडिस के साथ लिपलॉक किया था.