Aajtak.in/Sports
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच जंग जारी है
लंदन के द ओवल में 7 से 11 जून तक खेले जा रहे इस मैच के पहले दिन डेविड वॉर्नर ने दमदार शुरुआत दी.
ऑस्ट्रेलियाई ओपनर वॉर्नर ने 60 गेंदों पर शानदार 43 रन बनाएं. वो शार्दुल ठाकुर की बॉल पर कैच आउट हुए.
आउट होने से पहले वॉर्नर ने भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव की जमकर धुलाई की. उनके एक ओवर में 16 रन जड़े थे.
यह पारी का 15वां और उमेश यादव का दूसरा ही ओवर रहा था. इसमें वॉर्नर ने आखिरी 3 गेंदों पर लगातार चौके जड़े थे.
वॉर्नर ने उस ओवर में कुल 4 चौके लगाए और 16 रन निकाले थे. हालांकि उसके बाद उमेश ने 2 ओवर में एक ही रन दिया.
खास बात ये है कि उमेश ने ही अपना एक ओवर वॉर्नर को मेडन खिलाया था. ऑस्ट्रेलियाई ओपनर एक भी रन नहीं बना सके.