ये स्टार क्रिकेटर लेगा संन्यास? पत्नी की पोस्ट ने बढ़ाई फैन्स की धड़कनें

ये स्टार क्रिकेटर लेगा संन्यास? पत्नी की पोस्ट ने बढ़ाई फैन्स की धड़कनें

Aajtak.in

10  July 2023

Credit:: Social Media/ Getty 

ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर का इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है.

वॉर्नर अबतक तीन टेस्ट मैचों में 23.50 की औसत से 141 रन ही बना पाए हैं. लीड्स टेस्ट मैच में वॉर्नर दोनों ही पारियों में स्टुअर्ट ब्रॉड का शिकार बने.

वॉर्नर अब टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले सकते हैं. वॉर्नर की वाइफ कैंडिस वॉर्नर के पोस्ट ने इन अपवाहों को हवा दी है.

कैंडिस ने अपने पति और बच्चों के साथ फोटो शेयर करते हुए कहा, 'टेस्ट टीम के साथ टूर करते हुए हमारे एक युग का अंत, यह मजेदार रहा. हमेशा के लिए आपकी सबसे बड़ी समर्थक और आपकी गर्ल गैंग. लव यू डेविड वॉर्नर.'

अंतिम दो एशेज टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन टीम में वार्नर का स्थान पक्का नहीं दिख रहा है.

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने भी अगले मुकाबले के लिए टीम में डेविड वॉर्नर के होने की गारंटी नहीं दी थी.

36 साल के डेविड वॉर्नर ने अबतक 103 टेस्ट मैचों में 44.61 की औसत से 8343 रन बनाए हैं, जिसमें 25 शतक और 35 अर्धशतक शामिल रहे.