Aajtak.in
Credit:: Social Media/ Getty
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 28 जून से लॉर्ड्स में खेला जाना है.
इस मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर भी तैयारियों में जुटे हुए हैं.
वॉर्नर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह लॉर्ड्स के मैदान पर अपनी बेटियों के साथ क्रिकेट खेल रहे हैं.
वॉर्नर अपनी फैमिली के साथ लंदन घूमने भी निकले. लंदन विजिट की तस्वीरें वॉर्नर ने इंस्टा पर शेयर कीं.
वॉर्नर की वाइफ का नाम कैंडिस है जो एक एथलीट रह चुके हैं. दोनों की तीन बेटियां हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में वॉर्नर के बल्ले से महज 45 रन निकले थे.
हालांकि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने उस मुकाबले में दो विकेट से यादगार जीत हासिल की थी.