ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच कल (3 जनवरी) से तीसरे टेस्ट मैच की शुरुआत सिडनी में होगी.
यह टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी डेविड वॉर्नर का आखिरी टेस्ट मैच होगा.
वॉर्नर ने नए साल के पहले दिन 1 जनवरी 2024 को वनडे क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान किया था.
अब इस ऐतिहासिक टेस्ट से पहले वॉर्नर का एक वीडियो चर्चा में हैं, जिसमें वो बेशकीमती चीजों वाला एक बैग गायब हो जाने के बाद फैन्स से गुहार लगाते दिखे.
वॉर्नर इस वीडियो में कह रह हैं कि इस बैग में उनकी कीमती 'बैगी ग्रीन' कैप गायब हो गई है. वॉर्नर इस कैप के गायब होने से सदमे में दिखे.
वहीं वॉर्नर इस दौरान यह कहते भी दिखे कि उन्होंने CCTV फुटेज को देखा, लेकिन इसमें भी कुछ भी नहीं दिखाई दिया.
वहीं र्वॉर्नर ने कहा कि जिस बैकपैक में उनकी बैगीकैप थी, अगर किसी को वो बैकपैक चाहिए तो वे दे सकते हैं.
बस वह यही चाहते हैं कि उनका बैगीकैप मिल जाए क्योंकि उस बैकपैक में उनकी बेटियों के गिफ्ट भी हैं.