टूटते-टूटते बचा ये रिकॉर्ड, 'पुष्पा' ने पाक‍िस्तान की धज्ज‍ियां उड़ाईं 

20 OCT 2023 

Credit: Getty, ICC

ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के मैच नंबर 18 में बेंगलुरु में 20 अक्टूबर को पाकिस्तान और ऑस्ट्रेल‍िया का आमना-सामना हुआ.  

इस दौरान इस मैच में कंगारू ओपनर्स मिचेल मार्श और डेव‍िड वॉर्नर ने जमकर पाकिस्तानी गेंदबाजों की खबर ली. 

मिचेल मार्श (121) और डेविड वॉर्नर (163) ने 259 रन की साझेदारी की. यह वर्ल्ड कप इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनर‍श‍िप रही. 

वहीं वॉर्नर ने पुष्पा स्टाइल में अपने शतक का जश्न मनाया, इसका वीडियो भी जमकर वायरल हुआ. वहीं म‍िचेल मार्शल का आज जन्मद‍िन था. उन्होंने भी शानदार शतक जड़ा. 

मार्श- वॉर्नर ने ऑस्ट्रेल‍ियाई ओप‍न‍िंग का पुराना रिकॉर्ड तोड़ा. यह पुराना कीर्त‍िमान पहले शेन वॉटसन और ब्रैड हैडिन के नाम था, इन दोनों ने 183 रनों की पार्टनरश‍िप 2011 वर्ल्ड कप में की थी. 

एक मौके पर तो लग रहा था कि ये दोनों सबसे बड़ी ओपन‍िंग पार्टनरश‍िप कर डालेंगे. 

वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी ओपन‍िंग पार्टनरश‍िप का रिकॉर्ड ( 282) दिलशान और थरंगा के नाम है, जो उन्होंने 2011 में ज‍िम्बाब्वे के ख‍िलाफ बनाया था. 

वहीं वनडे क्रिकेट के इत‍िहास में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरश‍िप का रिकॉर्ड क्रिस गेल और मार्लन सैमुअल्स (372) के नाम है, यह केनबरा में 2015 में जिम्बाब्वे के ख‍िलाफ बना था. 

वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी साझेदारी 372 - क्रिस गेल-मार्लोन सैमुअल्स (वेस्टइंडीज) बनाम जिम्बाब्वे, केनबरा, 2015 318 - सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ (भारत) बनाम श्रीलंका, टॉन्टन, 1999 282 - तिलकरत्ने दिलशान और उपुल थरंगा (श्रीलंका) बनाम जिम्बाब्वे, पल्लेकेले, 2011

273* - डेवोन कॉनवे और रचिन रवींद्र (न्यूजीलैंड) बनाम इंग्लैंड, अहमदाबाद, 2023 260 - डेविड वार्नर और स्टीव स्मिथ (एयूएस) बनाम एएफजी, पर्थ, 2015 259 - मिशेल मार्श और डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया) बनाम पाकिस्तान, बेंगलुरु, 2023