भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम दिल्ली पहुंच चुकी है.
PIC: Getty Imagesइस दौरान स्टार ओपनर डेविड वॉर्नर की एयरपोर्ट वाली फोटो खूब वायरल हुई है.
इस फोटो में वॉर्नर सुरक्षाकर्मियों के बीच घिरे हुए हैं. फोटो वॉर्नर ने खुद पोस्ट की है.
डेविड वॉर्नर पहले टेस्ट में बुरी तरह फेल रहे थे और दो पारियों को मिलाकर वह सिर्फ 11 रन बना सके.
ऑस्ट्रेलियाई टीम को भी पहले मुकाबले में एक पारी और 132 रनों से हार झेलनी पड़ी थी.
अब वॉर्नर को दूसरे मुकाबले से ड्रॉप करने की अटकलें लगाई जा रही हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 17 फरवरी से खेला जाना है.