वॉर्नर ने बीच मैदान स्मिथ को किया स्लेज, फिर हुआ कुछ ऐसा...

12 JAN 2024

Credit: BBL/Getty Images

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर ने हाल ही में टेस्ट और ओडीआई क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था.

रिटायरमेंट के बाद वॉर्नर बिग बैश लीग (BBL) के मौजूदा सीजन में सिडनी थंडर के लिए भाग ले रहे हैं.

सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ मैच में वॉर्नर और स्टीव स्मिथ के बीच मीठी नोक-झोंक देखने को मिली.

यह पूरा वाकया मैच की शुरुआती गेंद से पहले हुआ. वॉर्नर स्मिथ से कह रहे थे कि वह बल्लेबाजी करने से पहले क्रीज पर ठीक से मार्क करें.

वॉर्नर की इन बातों से स्मिथ का ध्यान भंग हुआ और वह मैच की पहली ही गेंद पर आउट हो गए. 

सिडनी सिक्सर्स के लिए खेल रहे स्टीव स्मिथ को डेनियल सैम्स ने चलता किया. स्मिथ का कैच नाथन मैकएंड्रयू ने लपका.

डेविड वॉर्नर की बात करें तो उन्होंने 37 रन बनाए. वॉर्नर स्टीव ओकीफे की गेंद पर आउट हुए.

मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स ने सात विकेट पर 151 रन बनाए थे. जवाब में सिडनी थंडर की टीम 132 रन ही बना सकी.