डेविड वॉर्नर टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हो गए हैं. सिडनी में होमग्राउंड पर पाकिस्तान के खिलाफ इस दिग्गज ने अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला.
वॉर्नर ने इस दौरान 57 रनों की पारी खेली, नतीजतन ऑस्ट्रेलिया ने मैच 8 विकेट से जीत लिया.
वहीं कंगारू टीम ने इसके साथ ही सीरीज को 3-0 से क्लीनस्वीप किया. पाकिस्तानी टीम पर्थ और मेलबर्न टेस्ट में भी हारी थी.
वहीं इस मैच के खत्म होने के बाद डेविड वॉर्नर भावुक हो उठे और वह रोने लगे, यह नजारा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
अपने फनी अंदाज के लिए मशहूर वॉर्नर खुद को संभाल नहीं पाए और भावुक हो गए.
डेविड वॉर्नर वनडे क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान कर चुके हैं, हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अगर टीम को जरूरत होगी तो वो इस फॉर्मेट में खेलने के लिए उपलब्ध हो जाएंगे.
वॉर्नर ने 112 टेस्ट में 8786 रन बनाए, इस दौरान उनका एवरेज 44.59 और स्ट्राइक रेट 70.19 रहा, वहीं उन्होंने 26 शतक और 37 अर्धशतक भी बनाए.
उन्होंने 161 वनडे में 6932 रन 45.30 के एवरेज और 97.26 के स्ट्राइक रेट से बनाए, इस दौरान उन्होंने 22 शतक और 33 अर्धशतक भी जड़े.
वहीं वॉर्नर ने टी20 इंटरनेशनल के 99 मैचों में 32.88 के एवरेज और 141.30 के स्ट्राइक रेट से 2894 रन बनाए.