अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हो चुकी है. सोमवार को प्रभु श्रीराम अपने भव्य और दिव्य मंदिर में विराजमान हो चुके हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई खेल जगत के दिग्गजों की उपस्थिति में रामलला के श्रीविग्रह की प्राण प्रतिष्ठा का ऐतिहासिक अनुष्ठान संपन्न हो चुका है.
इसी बीच दुनियाभर से भी खेल जगत समेत कई दिग्गजों ने सोशल मीडिया के जरिए प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बधाई और शुभकामनाएं दीं.
इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टार ओपनर डेविड वॉर्नर ने भी इंस्टाग्राम पर भगवान श्री राम का एक फोटो शेयर कर भारतीयों को बधाइयां दीं.
वॉर्नर की इस पोस्ट पर फैन्स ने भी पॉजिटिव कमेंट्स किए. 37 साल के स्टार क्रिकेटर डेविड वॉर्नर ने पोस्ट में लिखा- जय श्री राम इंडिया.
बता दें कि डेविड वॉर्नर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में दो फॉर्मेट टेस्ट और वनडे से संन्यास ले लिया है. वह टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में खेलते नजर आएंगे.
रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले और वेंकटेश प्रसाद समेत कई स्टार भारतीय क्रिकेटर अयोध्या पहुंचे थे.