ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर ने हाल ही में टेस्ट और वनडे क्रिकेट को अलविदा कहा था. वॉर्नर ने अपना आखिरी टेस्ट मैच पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला था.
रिटायरमेंट के बाद वॉर्नर ने इंस्टाग्राम पर अपनी वाइफ कैंडिस वॉर्नर के नाम एक इमोशनल पोस्ट किया है. वॉर्नर ने इस पोस्ट के जरिए अपने जीवन में कैंडिस के सपोर्ट को रेखांकित किया है. वॉर्नर ने कहा कि कैंडिस उनकी बेटियों के लिए रोल मॉडल हैं.
वॉर्नर कहते हैं, 'तुमने शालीनता और दृढ़ संकल्प के साथ चुनौतियों का सामना किया है. तुमने मुझे दिखाया कि सच्चा साहस क्या होता है. तुम्हारा अटूट समर्थन मेरे लिए प्रेरणा का स्रोत रहा है. जिस तरह से तुमने अपनी उपस्थिति से मेरी दुनिया बदल दी है, उसके लिए मैं आभारी हूं. मैं तुम्हारे बिना जीवन की कल्पना नहीं कर सकता.'
वॉर्नर ने कहा, 'तुमने मुझे प्यार का असली मतलब दिखाया है और मैं तुमको अपने साथ पाकर धन्य महसूस कर रहा हूं. मुझ पर तुम्हारे अटूट विश्वास ने मुझे आगे बढ़ने की ताकत दी है. जब मैं दूर था तब भी तुम लगातार मेरी बेटियों के लिए मौजूद रही. मैंने एक बार भी तुमको यह कहते हुए नहीं सुना कि यह चुनौतीपूर्ण या बहुत कठिन है.'
वॉर्नर ने अंत में कहा, 'मेरी तीनों बेटियों के लिए तुमसे बेहतर कोई रोल मॉडल नहीं है. जीवन नामक इस अविश्वसनीय यात्रा में मेरी हमसफर बनने के लिए धन्यवाद. मैं तुम्हारे इस प्यार, ताकत और समर्थन के लिए आभारी हूं. मैं तुम्हें अपने जीवन में पाकर धन्य हूं और मैं तुम्हें हमेशा संजोकर रखूंगा. आई लव यू.'
सिडनी में पाकिस्तान के खिलाफ अपने रिटायरमेंट टेस्ट में भी वॉर्नर ने अर्धशतकीय पारी (57 रन) खेली. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भी पाकिस्तान का टेस्ट सीरीज में 3-0 से सपूड़ा साफ कर दिया.
सिडनी टेस्ट मैच की समाप्ति के बाद डेविड वॉर्नर काफी रोमांटिक अंदाज में नजर आए थे. वॉर्नर ने बीच मैदान पर अपनी पत्नी कैंडिस के साथ लिपलॉक किया था.
वॉर्नर और कैंडिस की शादी साल 2015 में हुई थी. हालांकि शादी से पहले ही दोनों पैरेंट्स बन गए थे. वॉर्नर की वाइफ कैंडिस भी एथलीट रह चुकी हैं. दोनों की तीन बेटियां हैं.