28 Feb, 2023
By: Aajtak Sports
पाकिस्तान में विदेशी प्लेयर ने किया ऐसा काम, फैन्स बोले- हमें डूब मरना चाहिए, VIDEO
Social Media and Getty
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मार्च के आखिर में शुरू होगा, पर पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का धमाल जारी है.
Social Media and Getty
पीएसएल में खेले गए एक मुकाबले में लाहौर कलंदर्स ने इस्लामाबाद यूनाइटेड को 110 रनों से बुरी तरह हराया.
Social Media and Getty
इसी मैच के दौरान एक ऐसा भी वाकया देखने को मिला, जिसने पाकिस्तानी फैन्स और खिलाड़ियों को शर्मिंदा किया
Social Media and Getty
दरअसल, मैच के बाद नामीबिया के स्टार तेज गेंदबाज डेविड वीस ने एक ऐसा काम किया, जिसकी तारीफ हो रही है
Social Media and Getty
डेविड वीस ने स्टेडियम में टीम के स्टैंड में खाली पड़ी पानी और कोल्ड्रिंक्स की बोतलों को उठाकर डस्टबिन में डाला
Social Media and Getty
यानी विदेशी प्लेयर डेविड वीस ने ग्राउंड की सफाई की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है
Social Media and Getty
एक पाकिस्तानी यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- हमारे लिए शर्म की बात है. हमें चुल्लु भर पानी में डूब मरना चाहिए.
Social Media and Getty
बता दें कि डेविड वीस लाहौर कलंदर्स के लिए खेले और मैच में उन्होंने 3 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट भी लिए.
ये भी देखें
'एक दिन में टेस्ट, वनडे और टी20 मैच खेलने का दम सिर्फ भारत में...', ऑस्ट्रेलियाई स्टार हुआ कायल
टीम इंडिया के 3 खिलाड़ी जो चैम्पियंस ट्रॉफी में उतर ही नहीं पाए, एक तो 27 करोड़ी
चैम्पियन बनने के बाद इस क्रिकेटर को मिली मां की झप्पी, VIDEO
ऋषभ पंत ने गिल के पापा संग किया भांगड़ा, अर्शदीप की भी एंट्री, VIDEO