भारत से हार के बाद इंग्लैंड टीम में बवाल, इस स्टार क्रिकेटर ने लिया संन्यास

1 नवंबर 2023

Credit: Getty & Social Media

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड की हालत खराब हो गई है. वो अभी 10वें नंबर पर है.

हाल ही में भारतीय टीम ने 100 रनों से हराया था. इंग्लैंड ने अब तक 6 में से सिर्फ एक ही मैच जीता है.

इसके बाद स्टार ऑलराउंडर डेविड विली ने बुधवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास का ऐलान कर दिया.

विली ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि वर्ल्‍ड कप के बाद वो इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे.

इंग्लैंड की इस हालत से दुखी डेविड विली ने अपनी पोस्‍ट में लिखा- वो कभी नहीं चाहते थे कि ये दिन आए. 

उन्‍होंने लिखा- काफी सोच विचार करने के बाद ये फैसला लिया है. बहुत अफसोस है कि संन्‍यास लेने का समय आ गया है. 

उन्‍होंने लिखा- पत्‍नी, 2 बच्‍चे, मां और पापा के त्‍याग और सपोर्ट के बिना वो अपने सपने को पूरा नहीं कर पाते. सभी को धन्यवाद.

33 साल के फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर विली ने अब तक 70 वनडे और 43 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं.