28 AUG 2024
Credit: Reuters, Getty
इंग्लैंड के पूर्व नंबर 1 टी20 बल्लेबाज डेविड मलान ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है.
मलान 2023 में हुए 50 ओवर के वर्ल्ड कप के बाद से इंग्लैंड के लिए नहीं खेले थे.
37 साल के मलान इंग्लैंड टीम के लिए 22 टेस्ट, 30 वनडे और 62 टी20 मैच खेले.
वह इंग्लैंड के उन बल्लेबाजों (जोस बटलर के साथ) में से एक हैं, जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में शतक बनाए हैं.
सितंबर 2020 में वह T20I क्रिकेट में ICC की बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गए थे.
वह 2022 में ऑस्ट्रेलिया में T20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम में भी शामिल थे.
पर, श्रीलंका के खिलाफ मैदान में अपनी कमर में चोट लगने के बाद वह नॉक-आउट राउंड से चूक गए.
चूंकि अब वह इंग्लैंड के साथ अपने क्रिकेट करियर को पीछे छोड़ चुके हैं. ऐसे में वो टी-20 फ्रेंचाइजी क्रिकेट में खेलते हुए दिख सकते हैं.
डेविड मलान का करियर 22 टेस्ट, 1074 रन, 2 विकेट 30 वनडे, 1450 रन, 1 विकेट 62 टी20ई, 1892 रन, 1 विकेट