'खोने के लिए कुछ नहीं', भारत के खिलाफ शतक जड़कर ऐसा क्यों बोले एल्गर

28 Dec 2023

Credit: Getty & Social Media

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन में खेला जा रहा है.

बुधवार (27 दिसंबर) को मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम 245 रनों पर ऑलआउट हुई. केएल राहुल ने शानदार शतक जमाया.

दूसरे दिन खेल खत्म होने तक अफ्रीका ने 5 विकेट पर 256 रन बना लिए. इस तरह उसने पहली पारी में 11 रनों की बढ़त बनाई.

अफ्रीकी टीम के लिए डीन एल्गर ने नाबाद 140 बनाए. अब दूसरे दिन वो अपनी टीम को पहली पारी में मजबूत बढ़त दिलाने उतरेंगे.

स्टार प्लेयर डीन एल्गर इस सीरीज के बाद संन्यास ले लेंगे. ऐसे में उन्होंने शतक के बाद कहा- मैं आजादी के साथ खेलना चाहता हूं.

एल्गर ने कहा- इस सीरीज में आते वक्त मैं बेहतरीन फॉर्म में था. मेरा कॉन्फिडेंस काफी अच्छा था. अब मेरे पास खोने के लिए ज्यादा कुछ नहीं है.

बता दें कि एल्गर का भारत के खिलाफ ये दूसरा टेस्ट शतक है. उन्होंने कहा- ये मेरी आखिरी सीरीज है और मैं पूरी आजादी से खेलना चाहता हूं.