कोहली को बैट से मारने की दी थी धमकी... 9 साल बाद इस क्रिकेटर ने किया कुबूल

29 Jan 2024

Credit: Getty & Social Media

साउथ अफ्रीका के पूर्व स्टार डीन एल्गर ने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को लेकर एक बड़ा और चौंकाने वाला खुलासा किया है.

एल्गर ने कोहली के साथ अपनी 2015 में हुई पहली मुलाकात के बारे में जिक्र करते हुए बताया कि तब दोनों के बीच जमकर गाली-गलौज हुई थी.

एल्गर ने यू- ट्यूब चैनल Betway South Africa पर खुलासा किया. 2015 में उनका पहला भारत दौरा था. एल्गर का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.

एल्गर का वीडियो....

एल्गर ने कहा- विकेट को लेकर भारत में मजाक बनाया जा रहा था. जैसे इस विकेट पर कैसे खेलना...पिच कैसी है. ऐसे में मैं बल्लेबाजी करने आया.

एल्गर बोले- मैं वास्तव में अश्विन के खिलाफ अपनी पकड़ बनाए रखना चाहता था और उसका नाम क्या है जेजा, रवींद्र जड़ेजा और कोहली.

एल्गर बोले- उस दौरान जडेजा और कोहली ने मुझ पर थूका, मैंने उससे कहा कि यदि तुम ऐसा करते हो, तो मैं तुम्हें इस बल्ले से मरूंगा.

हालांकि एल्गर ने यह भी बताय कि भारतीय टीम ने 2017-18 में साउथ अफ्रीका का दौरा किया था, तब ड्रिंक्स के दौरान कोहली ने अपने बर्ताव के लिए माफी मांगी थी.