09 April 2023
By: Aajtak Sports
धोनी के लिए खतरे की घंटी... कुछ मैचों से बाहर हो सकते हैं ये 2 स्टार प्लेयर
Getty, IPL and Social Media
IPL 2023 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सफर ठीकठाक ही चल रहा है
Getty, IPL and Social Media
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने मौजूदा सीजन में 3 मुकाबलों में से 2 मैच जीत लिए हैं
Getty, IPL and Social Media
चेन्नई टीम को अपना चौथा मैच राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ 12 अप्रैल को खेलना है
Getty, IPL and Social Media
मगर इस मुकाबले से पहले ही चेन्नई टीम को बड़ा झटका लगा है, उसके 2 प्लेयर चोटिल हो गए
Getty, IPL and Social Media
स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स एड़ी की चोट के कारण मुंबई के खिलाफ मैच नहीं खेल सके थे
Getty, IPL and Social Media
रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टोक्स को करीब 10 दिन आराम के लिए कहा है, वो कुछ मैच से बाहर रह सकते हैं
Getty, IPL and Social Media
जबकि मुंबई के खिलाफ पेसर दीपक चाहर भी चोटिल हो गए. उनकी हैमस्ट्रिंग की चोट फिर सामने आई
Getty, IPL and Social Media
कमेंट्री कर रहे पूर्व CSK प्लेयर सुरेश रैना ने कहा- चोट के कारण दीपक 4-5 मैचों से बाहर हो सकते हैं
Getty, IPL and Social Media
चेन्नई ने स्टोक्स को 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. जबकि दीपक को एक सीजन के 14 करोड़ दे रहे हैं
ये भी देखें
'इससे अच्छा संन्यास ले लूं...', चैम्पियंस ट्रॉफी से गायब रहे बुमराह ने क्यों कही ये बात
ऋषभ पंत की बहन की शादी... फंक्शन के वीडियो आए सामने, धोनी भी पहुंचे!
ऋषभ पंत ने गिल के पापा संग किया भांगड़ा, अर्शदीप की भी एंट्री, VIDEO
टीम इंडिया के WTC फाइनल में नहीं पहुंचने से लॉर्ड्स को करोड़ों का नुकसान, जानिए पूरा मामला