भारत में लगभग हर जगह टमाटर की महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ दी है. इससे अमीर लोग भी परेशान हैं.
भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर भी टमाटर की महंगाई से परेशान हैं. इसी में तेज गेंदबाज दीपक चाहर भी शामिल हैं.
दीपक IPL में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया.
दीपक ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया, जिसमें वो अपने कुत्ते डेंजो के साथ नजर आए और उसकी खासियत भी बताई.
दीपक ने कहा- ये डेंजो है. ये पहले टमाटर नहीं खाता था, लेकिन जब से टमाटर 150-200 रुपये किलो हुए हैं, तब से इसने टमाटर खाना शुरू कर दिया है.
दीपक ने वीडियो में कहा- ये पहले सब्जी मंडी में भाव पूछकर आता है. जो चीज महंगी होती है फिर वही खाता है.
उन्होंने कहा- पहले ये सिर्फ अंडे, पनीर, बादाम और चिकन खाता था लेकिन पिछले एक-दो महीने से टमाटर भी खा रहा है.
दीपक पिछले 2 साल से चोट से जूझ रहे हैं. इसी कारण वो ठीक से IPL भी नहीं खेल सके. जबकि भारतीय टीम से भी बाहर हैं.