'मेरा टाइम खराब चल रहा', वर्ल्ड कप से बाहर धोनी के धुरंधर का छलका दर्द

19 सितंबर 2023

By: Social Media/Getty/BCCI

एशिया कप 2023 खिताब जीतने के बाद अब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए तैयार है.

इस सीरीज के बाद टीम इंडिया को अपने ही घर में वनडे वर्ल्ड कप खेलना है, जिसमें कई स्टार खिलाड़ियों को बाहर रखा गया है.

IPL में धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले स्टार तेज गेंदबाज दीपक चाहर भी वर्ल्ड कप टीम से बाहर हैं.

चोट के कारण दीपक लंबे समय से टीम से बाहर थे. उन्हें एशियन गेम्स में भी शामिल नहीं किया गया है.

दीपक ने भारतीय टीम के लिए 13 वनडे और 24 टी20 खेले हैं. वर्ल्ड कप से बाहर होने पर अब दीपक का दर्द छलका है.

दीपक ने पीटीआई से कहा- चोटों के कारण मेरा करियर काफी प्रभावित हुआ है. चोटिल होना प्लेयर के शरीर के प्रकार पर भी निर्भर करता है.

दीपक ने कहा- कुछ लोग कम चोटिल होते हैं लेकिन मैं अपनी तरफ से सब कुछ करने के बाद भी ज्यादा चोटिल होता हूं.

उन्होंने कहा- मेरे मामले में यह भी कह सकते है कि मेरा समय खराब चल रहा था. पिछले साल मेरी पीठ में चोट लगी और तेज गेंदबाज के लिए यह काफी खतरनाक होता है.

दीपक ने कहा- अब मैं पूरी तरह से फिट हूं और टीम में एंट्री के लिए तैयार हूं. मैं इस समय अपनी गेंदबाजी से काफी खुश हूं.