3 Feb, 2023 By: Aajtak Sports

बेहद ग्लैमरस हैं दीपक चाहर की पत्नी जया, IPL मैच में किया था प्रपोज

Photo/Video: Instagram

भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज दीपक चाहर की पत्नी जया भारद्वाज के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है.

Photo/Video: Instagram

जूते के बिजनेस के नाम पर हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व मैनेजर कमलेश पारिख ने जया से 10 लाख रुपये ठगे.

Photo/Video: Instagram

दीपक के पिता ने पुलिस को शिकायत में कहा कि उनके साथ गाली-गलौज हुई और जान से मारने की धमकी मिल रही.

Photo/Video: Instagram

शादी से पहले दिल्ली की जया एक कॉर्पोरट फर्म से जुड़ी थीं. जया ने मुंबई यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है.

Photo/Video: Instagram

इंस्टाग्राम पर जया भारद्वाज के फॉलोअर्स 1.67 लाख हैं. उन्होंने खुद को 'डायनामिक इंटरप्रन्योर' बताया है.

Photo/Video: Instagram

जया की पहली मुलाकात दीपक की बहन मालती ने कराई थी. फिर दोनों के बीच मुलाकातों का सिलसिला बढ़ा.

Photo/Video: Instagram

IPL 2021 के एक मैच के दौरान ही दीपक ने जया को स्टैंड में दर्शकों के बीच शादी के लिए प्रपोज किया था.

Photo/Video: Instagram

एक साल बाद यानी 1 जून 2022 को ही दीपक ने आगरा में जया के साथ शादी रचाई और जीवनसाथी बनाया

Photo/Video: Instagram

जया भारद्वाज सोशल मीडिया सेंसेशन हैं और लगातार अपने वीडियो और फोटोज शेयर करती रहती हैं