29 Aug 2024
Getty, AP, PTI, AFP, Social Media
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत ने 1 सिल्वर समेत 6 मेडल जीते थे. इसी दौरान बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन एक मेडल से चूक गए थे.
लक्ष्य सेन ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय पुरुष शटलर बने. उन्हें सेमीफाइनल और ब्रॉन्ज मेडल मैच दोनों में हार मिली थी.
हार के बाद कोच प्रकाश पादुकोण ने लक्ष्य को जमकर डांटा भी था. उसके बाद उनकी बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने फोन पर बात की.
Humans of Bombay से बात करते हुए लक्ष्य ने बताया कि दीपिका ने फोन पर बात कर हाल चाल जाना और खेल की तारीफ भी की थी.
कोच की डांट पर लक्ष्य ने कहा- हर कोई निराश था, मुझे पता है कि वो कहां से आए हैं. मैं उनकी बातों का सम्मान करता हूं. इससे मुझे बहुत मदद मिली है.
लक्ष्य ने बताया कि ब्रॉन्ज मेडल मैच के बाद भी दीपिका ने मुझे फोन किया और कहा- सब ठीक है; चिंता मत करो. तुमने अच्छा किया.