17 JAN 2025
Credit: Getty/AFP/AP
ऑस्ट्रेलिया में इस समय बिग बैश लीग (BBL) 2024-25 का रोमांच अपने चरम है.
बीबीएल में भारतीय मूल के ऑलराउंडर निखिल चौधरी छाए हुए हैं. निखिल होबार्ट हरिकेंस के लिए खेल रहे हैं.
15 जनवरी को ब्रिस्बेन हीट के खिलाफ निखिल ने 27 गेंदों पर 39 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें चार चौके के अलावा एक सिक्स शामिल रहा.
देखा जाए तो निखिल ने बीबीएल के मौजूदा सीजन में अब तक 9 मैचों में 27.14 के एवरेज से 190 रन बनाए हैं.
28 साल के निखिल चौधरी ने गेंद से भी कमाल किया है और मौजूदा सीजन में अब तक तीन विकेट झटके हैं.
निखिल 5 साल पहले भारत छोड़कर ब्रिसबेन चले आए थे. फिर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में क्लब क्रिकेट में गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया.
निखिल बड़े-बड़े छक्के लगाने में माहिर हैं. निखिल के टैलेंट को देखते हुए होबार्ट हरिकेंस ने उन्हें बीबीएल के पिछले सीजन में साइन किया.
अपने बिग बैश डेब्यू पर निखिल चौधरी ने पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ मुकाबले में 40 रनों की पारी खेली थी.
निखिल का जन्म दिल्ली में हुआ था और वह पंजाब के लिए लिस्ट-ए क्रिकेट खेल चुके हैं.
दाएं हाथ के बल्लेबाज और लेग-ब्रेक गेंदबाज निखिल ने अबतक 2 लिस्ट-ए और 29 टी20 मुकाबले खेले हैं.
निखिल आने वाले समय में ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 क्रिकेट खेलते दिख जाएं तो हैरानी की बात नहीं होगी.