हार के बाद इस क्रिकेटर का टूटा दिल... आंखों से छलके आंसू, VIDEO

18 Mar 2024

Credit: BCCI/WPL

दिल्ली कैपिटल्स (DC) का WPL खिताब जीतने का सपना एक बार फिर चकनाचूर हो गया.

WPL के फाइनल मुकाबले में दिल्ली को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आठ विकेट से हरा दिया.

खिताब मैच में हार के बाद दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाईं और रोने लगीं. 

लैनिंग की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स को पिछली साल भी फाइनल मैच में हार झेलनी पड़ी थी. तब उसे मुंबई इंडियंस ने हरा दिया था.

फाइनल मुकाबले दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 113 रन बनाए थे.

जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने तीन गेंद बाकी रहते 114 रनों का टारगेट हासिल कर लिया. 

मेग लैनिंग ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान हैं. लैनिंग की अगुवाई में ऑस्ट्रेलियाई वूमेन्स टीम ने 5 वर्ल्ड कप जीते. इनमें चार टी-20 वर्ल्ड कप और एक वनडे वर्ल्ड कप शामिल है.