12 April 2023
By: Aajtak Sports
नाम बदला, पर बुरा दौर नहीं... दिल्ली कैपिटल्स का पीछा नहीं छोड़ रहा ये अनलकी आंकड़ा
Getty and Social Media
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) अब तक जीत का खाता नहीं खोल सकी.
Getty and Social Media
कार एक्सीडेंट और सर्जरी के बाद ऋषभ पंत टीम से बाहर हैं. ऐसे में डेविड वॉर्नर दिल्ली टीम की कमान संभाल रहे.
Getty and Social Media
वॉर्नर की कप्तानी में दिल्ली ने इस सीजन में अब तक (11 अप्रैल) 4 मैच खेले और सभी में उसे हार झेलनी पड़ी है
Getty and Social Media
आईपीएल इतिहास में ऐसा दूसरी बार हुआ है, जब दिल्ली टीम ने शुरुआत के ही अपने 4 मैच गंवा दिए हों
Getty and Social Media
इससे पहले 2013 सीजन में दिल्ली टीम ने अपने शुरुआती 6 मैच गंवाए थे. उसके बाद उस सीजन में जीत मिली थी
Getty and Social Media
2013 में दिल्ली डेयरडेविल्स नाम था. मगर 10 साल बाद टीम का नाम जरूर बदला है, लेकिन बेडलक नहीं बदला.
Getty and Social Media
2013 के बाद अब 2023, यानी 3 का ये अनलकी आंकड़ा दिल्ली कैपिटल्स टीम का पीछा नहीं छोड़ रहा है.
Getty and Social Media
2013 में दिल्ली टीम की कप्तान महेला जयवर्धने संभाल रहे थे. दिल्ली कैपिटल्स नाम 2019 सीजन से रखा गया है.
ये भी देखें
धोनी और रैना जमकर नाचे... ऋषभ पंत की बहन की शादी फंक्शन के VIDEO वायरल
टीम इंडिया के 3 खिलाड़ी जो चैम्पियंस ट्रॉफी में उतर ही नहीं पाए, एक तो 27 करोड़ी
चैम्पियन बनने के बाद इस क्रिकेटर को मिली मां की झप्पी, VIDEO
बुर्ज खलीफा के सामने रोहित से संजना ने पूछा टारगेट, हिटमैन बोले- मेरे सारे ऑप्शन ओपन...