इस IPL प्लेयर ने रचाई शादी, दुल्हन‍िया संग हुए रोमांटिक, PHOTOS

9 FEB 2024 

Credit: Getty, Instagram

IPL में दिल्ली कैपिटल्स की ओर खेल चुके और कर्नाटक के क्रिकेटर प्रवीण दुबे को लेकर एक बड़ा अपडेट है.

दरअसल, प्रवीण दुबे ने शादी कर ली है. उनकी दुल्हन का नाम मून दुबे हैं. 

प्रवीण के 7 फरवरी के इंस्टा पोस्ट के मुताबिक उन्होंने शादी छत्तीसगढ़ के रायपुर में की. 

प्रवीण के शादी करने के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने भी एक पोस्ट शेयर किया और कपल को बधाई दी. 

वहीं प्रवीण ने भी जो फोटो शेयर किए, उसमें वो अपनी पत्नी मून दुबे संग रोमांटिक द‍िखे. 

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में जन्मे प्रवीण दुबे घरेलू स्तर पर कर्नाटक के लिए खेलते हैं. 

लेग स्पिनर और दाएं हाथ के बल्लेबाज, दुबे ने 2015 विजय हजारे ट्रॉफी में गुजरात के खिलाफ अपनी लिस्ट ए की शुरुआत की. वहीं एक प्रथम श्रेणी मैच खेला है. 

दुबे ने अब तक 24 टी20 मैच खेले हैं इसमें उनके नाम 24  विकेट हैं. वहीं वो 13 ल‍िस्ट ए मुकाबलों में 21 विकेट ले चुके हैं. 

प्रवीण ने आईपीएल 2023 में एक मैच खेला था, इसमें उन्होंने 23 रन और एक विकेट ल‍िया था. 

 वहीं आईपीएल 2020 में प्रवीण ने 3 मैच खेले और 7 रन बनाए, उनको कोई सफलता नहीं मिली.