22 April 2023 By: Aajtak Sports

IPL में चोरी... दिल्ली टीम की किट और बैट मिले, चोर गिरफ्तार

Getty and IPL

IPL 2023 में शुरुआती 5 मैच हारने वाली दिल्ली कैपिटल्स (DC) पहली मिली जीत मिल गई

Getty and IPL

दिल्ली ने अपने छठे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को हराकर जीत का अपना खाता खोला

Getty and IPL

इससे पहले बेंगलुरु से आते समय DC के कुछ खिलाड़ियों के किट बैग के साथ 16 बैट चोरी हो गए थे.

Getty and IPL

ये बात कप्तान डेविड वॉर्नर ने सोशल मीडिया के जरिए बताई थी. मगर अब यह सारा सामान मिल गया है

Getty and IPL

वॉर्नर ने कहा था- 16 बल्ले, पैड, जूते, जांघ के पैड और दस्ताने DC के खिलाड़ियों की किट से चोरी हो गए.

Getty and IPL

वॉर्नर ने बताया था- तीन बल्ले डेविड वॉर्नर के, दो मिशेल मार्श, तीन फिल साल्ट और पांच यश धुल के थे.

Getty and IPL

अब दिल्ली टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर ने हीसामान मिलने की भी पुष्टि की. उन्होंने कहा- चोर पकड़े गए.

Getty and IPL

कप्तान वॉर्नर ने लिखा- सामान मिलने के बावजूद कुछ बल्ले अभी भी गायब हैं, लेकिन सभी का धन्यवाद.