पड‍िक्कल ने डेब्यू टेस्ट में पकड़ा ब्लाइंडर कैच, VIDEO देख रह जाएंगे हैरान 

7 MAR 2024 

Credit: Getty, BCCI

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का अंत‍िम मैच धर्मशाला में जारी है. 

मुकाबले में टॉस इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. 

इंग्लैंड की टीम मैच के पहले दिन 57.4 ओवर्स में महज 218 रनों पर ऑलआउट हो गई. जैक क्राउली ने सर्वाध‍िक 79 रन बनाए. 

कुलदीप यादव ने मैच में 5 विकेट हास‍िल किए, वहीं 100 वां टेस्ट खेल रहे रव‍िचंद्रन अश्व‍िन ने 4 विकेट हास‍िल किए. जडेजा को 1 विकेट मिला. 

इस मैच में 23 साल का देवदत्त पड‍िक्कल का डेब्यू हुआ, वो भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 314वें नंबर के ख‍िलाड़ी बन गए. 

वहीं देवदत्त पड‍िक्कल ने इस मैच के दौरान एक ऐसा कैच पकड़ा, जो वो ताउम्र याद रखेंगे. 

पड‍िक्कल ने इंग्लैंड के दिग्गज ख‍िलाड़ी जेम्स एंडरसन का यह कैच बाउंड्री लाइन पर अश्व‍िन की गेंद पर पकड़ा. 

पड‍िक्कल ने इंग्लैंड के दिग्गज ख‍िलाड़ी जेम्स एंडरसन का यह कैच बाउंड्री लाइन पर अश्व‍िन की गेंद पर पकड़ा. 

वैसे देवदत्त पड‍िक्कल भारतीय टीम के लिए 2 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं, जिसमें उनके नाम 38 रन हैं.