इस भारतीय क्रिकेटर ने रचा इतिहास... कोहली-डिविलियर्स सब पीछे छूटे

16 JAN 2025

Credit: PTI/BCCI/Getty

विजय हजार ट्रॉफी 2024-25 में कर्नाटक के ओपनर बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.

पडिक्कल ने हरियाणा के खिलाफ सेमीफाइनल में 86 रनों की पारी खेली, जिसके चलते उनकी टीम फाइनल में पहुंच गई. इससे पहले उन्होंने वडोदरा के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में 102 रन बनाए थे.

देखें वीडियो

पडिक्कल ने लिस्ट-ए क्रिकेट में लगातार सात पारियों में फिफ्टी प्लस स्कोर बनाए हैं. उनकी पिछली सात पारियों के स्कोर 86, 102, 114, 93*, 70, 117 और 71* रहे.

देवदत्त पडिक्कल ने हरियाण के खिलाफ मुकाबले के दौरान लिस्ट-ए क्रिकेट में अपने 2000 रन भी पूरे कर लिए.

देखा जाए तो लिस्ट-ए में 2000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में पडिक्कल का औसत (82.52) सबसे बेहतर है.

इस मामले में ऋतुराज गायकवाड़ (58.16), माइकल बेवन (57.86), विराट कोहली (57.05), एबी डिविलियर्स (53.47) जैसे खिलाड़ी उनसे पीछे हो चुके हैं.

लिस्ट-ए में पडिक्कल के नाम पर अब तक 32 मैचों में 2063 रन दर्ज हैं. इस दौरान पडिक्कल ने 9 शतक और 12 अर्धशतक लगाए हैं.

लिस्ट-ए क्रिकेट में इंटरनेशनल के अलावा विभिन्न घरेलू मुकाबले शामिल होते हैं. लिस्ट-ए में ओवरों की सीमा 40 से 60 तक हो सकती है.

देवदत्त पडिक्कल ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भारतीय टीम का हिस्सा थे, जहां उनको पर्थ टेस्ट में भाग लेने का मौका मिला था.