'धमाका होई गवा...मुंह फोड़वा', भोजपुरी कमेंट्री सुनकर हंस-हंसकर लोटपोट हुए कोहली

By Aajtak

Credit: IPL/ Getty/ BCCI

IPL में इस बार भोजपुरी कमेंट्री छाई हुई है. खासकर जिस तरह देसी अंदाज में कमेंटेटर क्रिकेट कमेंट्री कर रहे हैं. वह लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

इसी बीच विराट कोहली का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वह भोजपुरी कमेंट्री का लुत्फ उठाते हुए दिख रहे हैं.

विराट कोहली अपनी बैटिंग के दौरान की भोजपुरी कमेंट्री सुन रहे हैं. फिर व‍िराट खुद भी इन शब्दों को बोलने की कोश‍िश कर रहे हैं. 

'धमाका होई गवा...मुंह फोड़वा का' जैसे शब्दों को सुनकर विराट का हंस-हंसकर बुरा हाल हो गया. 

विराट कोहली इस आईपीएल सीजन में जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं. वह अब तक 71 से ज्यादा के एवरेज से 214 रन बना चुके हैं. 

वैसे आज (17 अप्रैल) विराट की टीम RCB, चेन्नई सुपरकिंग्स से भिड़ेगी. RCB, IPL प्वाइंट टेबल में सातवें नंबर पर है.

दिल्ली और बेंगलुरु की टीमें फिलहाल आईपीएल में संघर्ष कर रहीं है. दिल्ली ने IPL के शुरुआत चार मैच गंवाए हैं. वहीं बेंगलुर की हालत भी बहुत बेहतर नहीं है.