5 june 2024
Credit: Instagram
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री वर्मा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं. उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए एक खास सॉन्ग लॉन्च किया.
धनश्री वर्मा ने 5 जून को एक रील शेयर की, जिसमें वो 'परदेस इज कॉलिंग' सॉन्ग को प्रमोट करती हुई दिखीं.
धनश्री इस रील में इस सॉन्ग के कोरियोग्राफर/डायरेक्टर राहुल शेट्टी के साथ डांस करती हुई दिखीं. दोनों का अंदाज को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं.
धनश्री के मुताबिक 'परदेस इज कॉलिंग' क्रिकेट एंथम है, जिसे टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से लॉन्च किया गया है.
धनश्री के केवल इंस्टाग्राम पर ही करीब 62 लाख फॉलोअर्स हैं. वह अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी खूब पॉपुलर हैं.
वो पेशे से कोरियोग्राफर हैं. वह कई एलबम में नजर आ चुकी हैं. उनके डांस के वीडियोज चंद घंटों में वायरल हो जाते हैं.
वहीं धनश्री के पति युजवेंद्र चहल भी अब टी20 वर्ल्ड कप में धूम मचाते हुए नजर आएंगे.
चहल आईपीएल के158 मैचों में रिकॉर्ड 204 विकेट ले चुके हैं. वहीं वो 72 वनडे में 121 और 80 टी20ई मैचों में 96 विकेट ले चुके हैं.