28 March 2023 By: Aajtak Sports

डॉक्टर ने दी परमिशन, तो चहल की पत्नी धनश्री ने लगाए ठुमके, पर जरा संभलकर

Instagram/dhanashree9

भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर युजवेंद्र चहल इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की तैयारी में जुटे हैं

Instagram/dhanashree9

मगर चहल की पत्नी धनश्री घुटने की सर्जरी के बाद अब धीरे-धीरे डांस ट्रैक पर लौटती नजर आ रही हैं

Instagram/dhanashree9

डेंटिस्ट और कोरियाग्राफर धनश्री ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह डांस करती दिख रही हैं

Instagram/dhanashree9

सोशल मीडिया सेंसेशन धनश्री ने पोस्ट में लिखा- डॉक्टर ने मुझे संभलकर थोड़ा-थोड़ा ग्रूव करने की इजाजत दे दी है

Instagram/dhanashree9

धनश्री के इस डांस वीडियो को युजवेंद्र चहल ने भी लाइक किया. यूजर्स ने भी कमेंट्स कर जमकर तारीफ की.

Instagram/dhanashree9

बता दें कि पिछले साल डांस के दौरान गिरने से धनश्री के घुटने में चोट लगी थी. उनका लिगामेंट टूट गया था.

Instagram/dhanashree9

तब डॉक्टर्स की सलाह के बाद धनश्री ने सर्जरी कराई थी. इसी कारण से धनश्री डांस नहीं कर पा रही थीं.

Instagram/dhanashree9

चहल आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते नजर आएंगे. धनश्री हर सीजन में उन्हें चीयर करने पहुंचती हैं.