'थोड़ा युजी को भी ख‍िला दो', धनश्री के पोस्ट पर फैन्स ने लिए मजे 

By Aaj tak

Credit: IPL/ Getty/ BCCI

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. उन्हें 55 लाख से अध‍िक लोग इंस्टा पर फॉलो करते हैं. 

धनश्री एक इंस्टा पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कई डिश के साथ अपने फोटो शेयर किए हैं.

इन थ्रोबैक फोटोज में उनके साथ क्रिकेटर पत‍ि युजवेंद्र चहल भी नजर आ रहे हैं. धनश्री ने इंस्टा पोस्ट में खुद को फूडी कहा है. 

धनश्री के इस पोस्ट पर लोगों ने भी मजाकिया अंदाज में लिख दिया- थोड़ा युजी भाई को भी ख‍िला दो. एक दूसरे शख्स ने ल‍िखा चहल भाई के साथ न्याय होना चाहिए.

उनके इस पोस्ट में कई पुराने फोटो भी नजर आ रहे हैं. इसमें उन्होंने कई तरह की डिश के साथ फोटो शेयर किए.  

वहीं धनश्री के पति युजवेंद्र चहल इस समय आईपीएल में अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स के साथ व्यस्त हैं.

युजवेंद्र की टीम राजस्थान के आईपीएल प्लेऑफ में पहुंचने के लाले पड़े हुए हैं, हालांकि खुद युजी का प्रदर्शन जोरदार रहा है. 

युजी ने इस आईपीएल में अब तक 13 मैच खेले हैं, उन्होंने कुल 8.02 की इकोनॉमी से 18.66 विकेट झटके हैं.

बहरहाल, राजस्थान की टीम अपना आख‍िरी मुकाबला 19 मई को धर्मशाला में पंजाब किंग्स के ख‍िलाफ खेलेगी.

IPL के बीच युजी और धनश्री आमिर खान के साथ नजर आए. तीनों ही लोगों ने मुंबई की डीवाई पाटील स्टेडियम में एक फोटो भी क्ल‍िक करवाया था.