इतनी रात में धनश्री का पैकअप, द‍िखीं थकी सी, लिखा- ताकत चाहिए 

19 JAN 2024 

Credit: Instagram

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री वर्मा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं. 

धनश्री के केवल इंस्टाग्राम पर ही करीब 60  लाख फॉलोअर्स हैं. वह अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी खूब पॉपुलर हैं. 

वो पेशे से कोरियोग्राफर हैं. वह कई एलबम में नजर आ चुकी हैं. उनके डांस के वीडियोज चंद घंटों में वायरल हो जाते हैं. 

इसी बीच धनश्री ने एक इंस्टा स्टोरी शेयर की, जिसमें वो देर रात करीब 2:45 पर पैकअप के बाद घर लौट रही हैं. 

वहीं एक और इंस्टा स्टोरी आज (19 जनवरी) को शेयर की. इसमें उन्होंने लिखा Need Some enery Boost, यानी थोड़ी ताकत चाहिए. 

धनश्री इन दिनों 'झलक दिखला जा' रियल‍िटी डांस शो में हिस्सा ले रही हैं, हाल में उनका उत्साह बढ़ाने पत‍ि युजवेंद्र चहल भी पहुंचे थे. 

वहीं बात युजवेंद्र चहल और धनश्री की हो तो दोनों की शादी 22 दिसंबर 2020 को हुई थी. दोनों ही लोग सोशल मीडिया पर भी अक्सर कई फनी रील भी शेयर करते हैं. 

वहीं धनश्री के पत‍ि चहल का चयन अफ्रीकी दौरे पर हुआ था, अब देखना होगा कि वह टीम इंड‍िया में आगे खेलते हुए कब दिखेंगे.