पति चहल को धनश्री ने कहा लीजेंड, INSTA पोस्ट में उमड़ा प्यार
By Aaj tak
Credit: IPL/ Getty/ BCCI
आईपीएल के मैच नंबर 56 में राजस्थान रॉयल्स ने शाही अंदाज में कोलकाता को 9 विकेट से पटखनी दी.
इस मैच में यशस्वी जायसवाल ने 47 गेंदों पर 98 रनों की यादगार पारी खेली. उन्होंने 13 गेंदों पर पचासा जड़ा. जो आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक रहा.
कप्तान संजू सैमसन भी मैच में रंग में दिखे और उन्होंने 29 गेंदों पर 48 रन बनाए.
ईडन गार्डन्स में हुए इस मैच में युजवेंद्र चहल ने भी घातक गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवर्स में 25 रन देकर 4 विकेट झटके.
इसके साथ ही युजी उन खिलाड़ियों की जमात में शुमार हो गए, जिन्होंने आईपीएल के लगातार मैचों में 4 विकेट लिए हों.
चहल से पहले शादाब जकाती (2009), मुनफ पटेल (2012), एंड्रयू टाय (2018), कगिसो रबाडा (2022) में यह कारनामा कर चुके हैं.
चहल के नाम आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने का भी रिकॉर्ड है. वह 143 मैचों में कुल 187 विकेट झटक चुके हैं.
वह आईपीएल के इस सीजन में फिलहाल पर्पल कैप होल्डर हैं. उन्होंने 12 मैचों में 21 विकेट अपने नाम किए हैं.
युजवेंद्र के चार विकेट लेने पर उनकी पत्नी धनश्री वर्मा का एक इंस्टा पोस्ट वायरल हो रहा है. धनश्री ने अपने पति को बधाई दी है.
धनश्री ने अपने INSTAGRAM पोस्ट में पति युजी को लीजेंड करार दिया. उन्होंने लिखा- मैं हमेशा ही आपको लीजेंड कहती आई हूं, लेकिन आप ऐसा सुनकर शरमा जाते थे. पर अब मैं यह बात गर्व से कहूंगी.
युजी की पत्नी ने INSTA पोस्ट में आगे लिखा- आपकी सफलता ने मुझे बहुत खुशी दी है...बधाई और आपको खूब ताकत मिले. युजी ने भी हार्ट इमोजी बनाकर रिएक्शन दिया.
हाल में यह कपल बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के साथ नजर आया. तीनों ही लोगों ने मुंबई की डीवाई पाटील स्टेडियम में एक फोटो भी क्लिक करवाया.