धनश्री दिखीं इस क्रिकेटर के साथ, पति चहल भी..., देखें PHOTOS

By Aaj tak

Credit: IPL/ Getty/ BCCI/ Social Media

IPL 2023 खत्म होने के बाद क्रिकेटर युजवेंद्र चहल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें व‍ह गली क्रिकेट खेल रहे हैं.

चहल ने इस वीडियो में राजस्थान रॉयल्स को टैग किया और लिखा- गली का इम्पैक्ट प्लेयर, क्या बोलती राजस्थान रॉयल्स.

वहीं इस फोटो पर राश‍िद खान ने मजे लेते हुए लिख दिया- यहां तो छक्का मार दे. चहल की पत्नी धनश्री ने ल‍िखा-कितना मजेदार दिन है.

युजवेंद्र चहल का एक और फोटो चर्चा में हैं. जहां वह अपनी पत्नी धनश्री के साथ दिख रहे हैं.  

धनश्री और चहल के साथ इस फोटो में मिस्टर 360 डिग्री एबी डिव‍िलियर्स भी नजर आ रहे हैं.

धनश्री ने INSTA पोस्ट में लिखा- परफेक्ट संडे, केवल और केवल एबी डिविलियर्स सर के साथ. मिस यू डेनियल डिविलियर्स. डेनियल, एबी डिविलियर्स की पत्नी हैं.   

वैसे चहल और धनश्री दोनों ही लोग सोशल मीडिया पर खूब एक्ट‍िव रहते हैं.

चहल और धनश्री की शादी 22 दिसंबर 2020 को हुई थी. धनश्री पेशे से कोरियोग्राफर हैं.

युजवेंद्र चहल ने इस आईपीएल सीजन में 14 मैच खेले और 21 विकेट लिए.

वहीं चहल आईपीएल इत‍िहास में 145 मैचों में 187 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, जो सर्वाध‍िक हैं.