भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार लेग-स्पिनर युजवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री वर्मा इन दिनों अमेरिका में हैं.
धनश्री सोशल मीडिया सेंसेशन हैं और वो लगातार इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहते हुए फोटो-वीडियो शेयर करती हैं. धनश्री ने न्यूयॉर्क से कुछ ग्लैमरस फोटोज शेयर किए हैं.
धनश्री ने जो फोटोज शेयर की हैं, उसमें वह क्रीम कलर के टॉप और शॉर्ट्स में दिख रही हैं.
धनश्री ने एक वीडियो भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. वीडियो को फैन्स काफी लाइक कर रहे हैं.
चहल जहां क्रिकेट में अपना वर्चस्व कायम कर चुके हैं, वहीं उनकी वाइफ धनश्री एक कोरियोग्राफर हैं और डांस क्लास चलाती हैं.
धनश्री ने एक इंटरव्यू में बताया था कि युजवेंद्र चहल ने लॉकडाउन के दौरान उनकी ऑनलाइन क्लास ज्वॉइन की थी.
इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और वह रिलेशनशिप में आ गए. चहल-धनश्री ने अगस्त 2020 में सगाई की और दिसंबर 2020 में शादी कर ली थी.
युजवेंद्र चहल को वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिली थी. चहल ने 72 वनडे मैचों में 121 विकेट लिए. वहीं 80 टी20 मैचों में 96 विकेट चटकाए.