चहल से तलाक के बाद चर्चा में धनश्री का गाना, दिखाई बेवफाई, यूजर्स ने किया ट्रोल 

21 MAR 2025

स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और  धनश्री वर्मा का तलाक हो गया है. 

Credit: AP, PTI, Getty, T-Series

दोनों के तलाक पर फैसला 20 मार्च को मुंबई के बांद्रा हाईकोर्ट में आया.

लंबे समय तक डेटिंग के बाद युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की शादी 22 दिसंबर 2020 को हुई थी.

धनश्री का चहल संग तलाक के बाद गाना जारी हुआ. गाना बेवफाई, घरेलू हिंसा पर आधार‍ित है. 

हालांकि उन्होंने अपने नए गाने के कॉन्सेप्ट के बारे में धनश्री ने कुछ नहीं बताया, लेकिन यह काफी दमदार गाना लग रहा है. यह शुरुआती कुछ घंटों बाद ही यूट्यूब की ट्रेंड‍िंग ल‍िस्ट में है. 

गाने के बोल भी जानी ने ही लिखे हैं. इसके बोल कुछ इस तरह हैं,' देखा जी देखा मैंने, अपनों का रोना देखा, गैरों के बिस्तर पे, अपनों का सोना' देखा. 

VIDEO 

गाने की एक और पंक्ति है- दिल तेरा बच्चा है, निभाना भूल जाता है, नया खिलौना देख के, पुराना भूल जाता है. 

यह गाना राजस्थान में सेट है और इसमें धनश्री के साथ 'पाताल लोक' फेम इश्वाक सिंह भी हैं. 

दोनों को एक शाही जोड़े के रूप में दिखाया गया है,  एक सीन में पति अपनी पत्नी को दोस्त के सामने थप्पड़ मारता है. 

फ‍िर दूसरे सीन में वह उसके सामने एक महिला के साथ इंटीमेट होता है. यूजर्स भी इस गाने के कमेंट सेक्शन में खूब र‍िएक्ट कर रहे हैं. हालांकि कुछ यूजर्स ने धनश्री को ट्रोल भी क‍िया.