1 May 2024
Credit: PTI, Getty, AP
युजवेंद्र चहल का चयन भी टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में हो गया है.
लेग स्पिनर चहल कुलदीप यादव के अलावा टीम इंडिया के दूसरे स्पेशलिस्ट स्पिनर होंगे.
33 साल के चहल के सेलेक्ट होने पर उनकी 27 साल की पत्नी धनश्री काफी खुश दिखीं.
धनश्री ने इंस्ट्राग्राम पर टीम इंडिया के सेलेक्ट हुए खिलाड़ियों की लिस्ट शेयर की और चहल को संबोधित करते हुए लिखा- वो आ गया है...
धनश्री ने अपने पोस्ट में पति चहल के लिए हार्ट इमोजी भी शेयर की. उनकी इंस्टाग्राम स्टोरी वायरल हो रही है.
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री वर्मा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं.
धनश्री के केवल इंस्टाग्राम पर ही करीब 62 लाख फॉलोअर्स हैं. वह अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी खूब पॉपुलर हैं.
वो पेशे से कोरियोग्राफर हैं. वह कई एलबम में नजर आ चुकी हैं. उनके डांस के वीडियोज चंद घंटों में वायरल हो जाते हैं.
युजवेंद्र चहल इस आईपीएल में अब तक 9 मैचों में 13 विकेट ले चुके हैं. वहीं वो आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
चहल आईपीएल के 154 मैचों में 200 विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं.
वहीं वो 72 वनडे में 121 और 80 टी20ई मैचों में 96 विकेट ले चुके हैं.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज.
रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान