10 अप्रैल 2024
BCCI, Getty & Social Media
IPL में स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. उन्होंने अपना 150वां मैच खेला है.
चहल 150 आईपीएल मैच खेलने वाले 26वें खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने यह मैच गुजरात टाइटन्स के खिलाफ बुधवार को खेला.
इस मौके पर चहल की पत्नी धनश्री वर्मा ने एक वीडियो मैसेज के जरिए उन्हें बधाई दी. यह वीडियो राजस्थान रॉयल्स ने शेयर किया.
पेशे से कोरियोग्राफर धनश्री ने कहा- हे युजी, आपको 150वें IPL मैच के लिए बधाई. मैंने यह बात पहले भी कही है और आज भी कहूंगी.
धनश्री ने कहा- आपने जिस तरह से अपनी पिछली टीम और अब राजस्थान रॉयल्स के लिए योगदान दे रहे हैं उस पर गर्व है.
सोशल मीडिया सेंसेशन धनश्री ने कहा- आप जिस तरह से खेलते हैं और हर बार धमाकेदार तरीके से वापसी करते हैं. उस पर हमें गर्व है.
धनश्री ने कहा- जब भी मैच में दबाव होता है आप ही एक गेंदबाज होते हैं जो विकेट चटकाते हैं. मैं आपकी सबसे बड़ी चीयरलीडर हूं.
धनश्री ने कहा- मैं हमेशा आपका 100 प्रतिशत समर्थन करूंगी. अपने 150वें आईपीएल मैच का लुत्फ उठाएं. हल्ला बोल.
वीडियो...